हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

कोचिंग से लौटकर छात्रा ने लगाई फांसी, पंखे पर लटकटने मिली लाश


दुर्ग। गुंडरदेही से आकर दुर्ग में प्रतियोगी की तैयारी कर रही एक छात्रा ने शनिवार की शाम फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। छात्रा मुक्त नगर दुर्ग स्थित कोचिंग संस्थान सक्सेस पाइंट की छात्रा थी और पद्मनाभपुर के एक मकान में किराये पर रह रही थी। शनिवार की शाम जब उसने यह कदम उठाया तब वह मकान में अकेले थी और उसकी रूम पाटर्नर कहीं गई हुई थी। पद्मनाभपुर पुलिस चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुंडरदेही निवासी 17 वर्षीय छात्रा खुशबू टेकाम पद्नाभपुर में किराये का मकान लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। शनिवार की शाम उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता तब चला जब उसकी सहेली उससे मिलने आई। जब छात्रा ने दरवाजा नहीं खोला और फोन पर संपर्क नहीं हुआ तो सहेली ने मकान मालिक को सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कमरा के दरवाजा अंदर से बंद था और एक खिड़की खुली हुई थी। खिड़की से देखने पर छात्रा को पंखे से लटकता पाया गया। इसके बाद पुलिस ने मकान मालिक की उपस्थिति में कमरे का दरावाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा।

पुलिस के मुताबिक छात्रा शाम करीब 5 बजे कोचिंग से घर लौटी थी,इसके बाद उसने खुदकुशी की है। घटना के वक्त वह कमरे में अकेली थी। उसकी रुम पार्टनर शुक्रवार को बीमार होने की वजह से अपने घर चली गई थी। पता चला है कि छात्रा करीब पांच महीने पहले यहां कोचिंग करने के लिए आई थी। उसके पिता दल्ली राजहरा में सब इंजीनियर है। परिजन के आने के बाद उनसे पूछताछ होगी। रविवार को छात्रा के श‌व का पीएम होगा। इसके बाद  आगे की कार्रवाई होगी।