हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
शहर में पहली बार Invest4Edu ला रहा है इन्वेस्टकुल
दुर्ग। अगर आप वित्तीय निवेश करना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम के साबित हो सकती है। क्योंकि शहर में पहली बार Invest4Edu ला रहा है इन्वेस्टकुल प्रोग्राम। जहां पर फाईनेंशियल एक्सपर्ट सही समय में सही प्लान में इंवेस्टमेंट करने पर सूझाव देंगे। आयोजन समिति के नीरज खरिया ने बताया कि फाईनेंशियल इंवेस्टमेंट से संबंधित इस कार्यक्रम का आयोजन 1 दिसंबर को होटल एवलॉन दुर्ग में शाम 7 बजे से किया जाएगा। नीरज खरिया ने बताया कि इस कार्यक्रम की खास बात यह है कि यह पूर्णत: नि:शुल्क है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आदित्य अगरवाल सीएनबीसी-टीवी18, ईटी नाउ, ब्लूमबर्ग क्विंट, ईटी मार्केट और मनी कंट्रोल जैसे चैनलों पर आने वाले रिसर्च स्पेशलियलिस्ट हैं। आदित्य बताएँगे कि बाज़ार के उतार-चढ़ाव को कैसे समझें और सही निवेश कैसे करें।
कार्यक्रम के दूसरे वक्ता, तुषार बोपचे आईआईएम कलकत्ता से योग्यता प्राप्त हैं। इन्वेस्टमेंट मार्केट की बड़ी कंपनियों- यस सेक्यूरिटीज़, आईआईएफएल, रिलायंस कैपिटल और इंडिया बूल्स में काम कर चुके तुषार से आप जान सकेंगे कि वेल्थ क्रिएशन के रास्ते क्या क्या हैं और कैसे सही प्लानिंग आपको आर्थिंक सुरक्षा प्राप्त करने में मदद कर सकती है।
श्री खरिया ने बताया कि सारे इन्वेस्टमेंट का एक ही उद्देश्य होता है- सही समय पर जीवन के लक्ष्यों जैसे बच्चों की उच्च शिक्षा, शादी, आर्थिक सुरक्षा, घर, रिटायरमेंट को पाना। ब्रेनस्टेशन इंडिया फाउंडेशन और Invest4Edu द्वारा आयोजित इन्वेस्टकुल का लक्ष्य आपके सवालों का जवाब देना और ये बताना है कि ऐसा निवेश कैसे करें जो सारे लाइफ गोल्स को पाने में मदद करे।