हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

दुर्ग में कांग्रेसियों ने केक काटकर मनाया सीएम का जन्मदिन


विधायक अरुण वोरा के नेतृत्व में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 23 अगस्त को कांग्रेसजनों ने पूरे उत्साह के साथ मनाया। सीएम के जन्मदिन को लेकर सभी कांग्रेसजनों में खासा उत्साह देखा गया। विधायक अरूण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल के नेतृत्व में हामिद खोखर, जयश्री जोशी, भोला महोबिया, अब्दुल गनी,अलताफ अहमद, देवेश मिश्रा, अजय मिश्रा,दीपक साहू,ज्ञानदास बंजारे, रत्ना नारमदेव, संदीप वोरा,माहेश्वरी ठाकुर,देव सिन्हा, निकिता मिलिंद, प्रेमलता साहू,जमुना साहू, श्रद्धा सोनी,हेमेश्वरी निषाद,निर्मला साहू, कृष्णा देवांगन, तनीष पाटनी,आयुष शर्मा,चिराग शर्मा,आनंद श्रीवास्तव, शेखर साहू, नजहत परवीन, बृजलाल पटेल सहित कांग्रेसजनों ने सुबह 9 बजे केक काटकर मुख्यमंत्री बघेल का जन्मदिन मनाया।

विधायक अरुण वोरा ने कहा कि माटी पुत्र भूपेश बघेल एक ऐसे नेता हैं, जिन्होंने विषम परिस्थितियों में छत्तीसगढ़ की बागडोर संभाली। उन्होंने छत्तीसगढ़ की अस्मिता, संस्कृति, धरोहर, संसाधनों को सुसज्जित कर विकास के नए आयाम गढ़ने का काम किया। गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के तहत सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री के रूप में देश विदेश में प्रदेश का गौरव बढ़ाया। हम आज उनके जन्मदिन पर उन्हें दीर्धायु व सफल यशस्वी जीवन की बधाई देते हैं ।इस अवसर पर भारी संख्या में एमआईसी सदस्य, पार्षद, संगठन के नेता पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

सीएम हाऊस पहुंचकर भी दी जन्मदिन की बधाई