हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

नाबालिग शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


कबीरधाम। कबीरधाम जिले में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है। आरोपी को पुलिस ने कवर्धा में घेराबंदी गिरफ्तार किया है। वहीं, आरोपी के कब्जे से पीडि़ता छुड़ाया गया है। मामला पांडातराई थाना क्षेत्र का है।

एडिशनल एसपी विकास कुमार ने बताया कि पीडि़ता के पिता ने थाना में 9 जून को शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी प्रदीप रघुवंशी पिता शिवचरण रघुवंशी उम्र 21 वर्ष निवासी खण्डसरा को कवर्धा से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ ने बताया कि लड़की को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया था।आरोपी को गिरफ्तार कर 13 जून को जेल भेज दिया है। वहीं, पीडि़ता को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।