हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

सीए ब्रांच का प्रिविलेज कार्ड लांच: कार्ड से खरीदी पर 5 से 50% तक का विशेष डिस्काउंट मिलेगा


  • भिलाई। भिलाई सीए ब्रांच द्वारा सीए सदस्यों के लिए शानदार पहल करते हुए प्रिविलेज कार्ड  लॉन्च किया गया है। इसके अंतर्गत ब्रांच के सभी रजिस्टर्ड सदस्यों को शहर के विभिन्न संस्थानों में खरीदी करने या सर्विस लेने पर डिस्काउंट प्राप्त होगा। भिलाई सीए ब्रांच की चेयरमेन सीए पायल नवीन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रिविलेज कार्ड के अंतर्गत ब्रांच ने 40 से अधिक स्थानीय व्यापारिक संस्थानों के साथ टाईअप किया है जहां सदस्यों को उत्पाद खरीदी या सेवाओं पर 5 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में पहली बार किसी सीए ब्रांच द्वारा स्थानीय व्यापारियों से टाईअप कर यह पहल की जा रही है, इससे न केवल सीए सदस्यों को लाभ मिलेगा बल्कि सीए संस्था और स्थानीय व्यापारियों के मध्य भी सामंजस्य स्थापित होगा। इसकी जानकारी ब्रांच की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।