हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

हादसा: स्कूल वैन को ट्रक ने मारी टक्कर, एक बच्चे की मौत आठ घायल, सभी जिला अस्पताल में भर्ती


धमतरी। धमतरी में फिर एक सड़क हादसा हुआ है। यहां स्कूल के बच्चों से भरी वैन को ट्रक ने ठोकर मार दी जिसके चलते लगभग आठ बच्चे घायल हो गये हैं। वहीं घटना में एक बच्चे की मौत हो गई है। सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सरस्वती ज्ञान मंदिर बठेना स्कूल की वैन बच्चों को छोडऩे घर जा रही थी। संबलपुर बाईपास के पास पंहुचे ही थे कि तभी रायपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने वैन को जोरदार ठोकर मार दी।

हादसा होते ही बच्चों में चीखपुकार मच गई। तत्काल सभी बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस हादसे में ग्राम तेलिनशक्ति के रहने वाले सागर ध्रुव की दर्दनाक मौत हो गई।