हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
भिलाई। खुर्सीपार थाना क्षेत्र में जुआ खेलते पुलिस ने 10 लोगों को पकड़ा है। थाना क्षेत्र के श्रीराम मेडिकल स्टोर्स के पहले माले पर जुए का फड़ सजता था। एसीसीयू की टीम ने रेड कर यहा से 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के पास से 58820 और ताश की पत्ती व मोबाइल फोन जब्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को लंबे समय से यहां लाखों रुपए का दांव खेले जाने की सूचना मिल रही थी। एसपी के निर्देश पर एसीसीयू की टीम ने मेडिकल स्टोर के ऊपर जुआ खे रहे 10 लोगों को गिरफ्तार किया। आसपास के लोगों के साथ दूर दराज से भी यहां पर जुआ खेलने लोग पहुंच रहे थे। पकड़े गए जुआरियों में सुमित सिंह (24), निवासी जोन 2 बालाजी नगर खुर्सीपार, सूरज महतो (27) निवासी एचएससीएल कालोनी खुर्सीपार, अनिल अडिलाय (40) निवासी पुराना बस स्टैंड के पास पावर हाउस भिलाई, आनंद राव (26) निवासी एचएससीएल कालोनी खुर्सीपार, पंकज दास (22) निवासी जोन 2 सेक्टर 11 गौतम नगर खुर्सीपार, शेखर सिंह (21) निवासी शीतला मंदर के पास, पावर हाउस छावनी भिलाई, जी गौतम (25) निवासी सड़क 38 जोन 2 खुर्सीपार, शेख सानू (28) निवासी शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड खुर्सीपार, विशाल कुमार (23) निवासी सपना टाकीज के पीछे पावर हाउस भिलाई व बोल बम महतो (26) निवासी एचएससीएल कालोनी खुर्सीपार शामिल है।