हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

दुर्ग लोकसभा में 20 लाख 90 हजार 414 मतदाता चुनेंगे अपना सांसद, सुरक्षा के लिए 1829 सैनिक तैनात


दुर्ग। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत दुर्ग लोकसभा में तीसरे चरण के तहत 7 मई को मतदान होना है। दुर्ग लोकसभा में 20 लाख 90 हजार 414 मतदाता अपना सांसद चुनेंगे। 7 मई को होने वाले चुनाव की प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान केन्द्रों की सुरक्षा के लिए पूरे लोकसभा क्षेत्र में 1829 सैनिकों को तैनात किया गया है। विधानसभा वार सुरक्षा के लिए सैनिकों के साथ ही जिला पुलिस बल के जवानों को भी लगाया गया है।

बता दें लोकसभा दुर्ग में 9 विधानसभा क्षेत्र दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर, दुर्ग ग्रामीण, अहिवारा, पाटन, साजा, बेमेतरा और नवागढ़ शामिल है। मतदान केन्द्रों की संख्या 2223 है। सहायक मतदान केन्द्रों की संख्या 36 (29 जिला दुर्ग, 07 जिला बेमेतरा) है। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं की कुल संख्या 2090414 है। जिसमें पुरूष 1042000 मतदाता, महिला 1048360 एवं अन्य 54 मतदाता है। आयु वर्ग के अनुसार मतदाताओं की संख्या 18 से 19 वर्ष के 56330, 20 से 29 वर्ष के 460852, 30 से 39 वर्ष के 620513, 40 से 49 वर्ष के 416849, 50 से 59 वर्ष के 294945, 60 से 69 वर्ष के 153535, 70 से 79 वर्ष के 68935 और 80 प्लस के 18445 मतदाता है।

यहां होगा मतदान दलों को सामग्री का वितरण
मतदान दलों को सामग्री वितरण के लिए अलग अलग प्वाइंट बनाए गए हैं। विधानसभा क्षेत्र दुर्ग ग्रामीण एवं अहिवारा के लिए शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज दुर्ग को मतदान सामग्री वितरण केन्द्र बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र पाटन, दुर्ग शहर  साजा, बेमेतरा के लिए मानस भवन दुर्ग को मतदान सामग्री वितरण केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र भिलाई नगर एवं  वैशाली नगर के लिए शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग (साईंस कॉलेज दुर्ग ) को मतदान सामग्री वितरण केन्द्र बनाया गया है। श्रीशंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी मतदान सामग्री वापसी, स्थल, मतगणना एवं स्ट्रांग रूम बनाया गया है। 4 जून को यहीं पर मतगणना भी होगी।

1829 सैनिक करेंगे मतदान केन्द्रों की सुरक्षा
लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 07 दुर्ग में निर्वाचन प्रकिया के शांतिपूर्ण और सफल संचालन हेतु कुल 1829 सैनिक बल तैनात किए गए है। 8 विधानसभा क्षेत्रों में 1070 वर्दीधारी, 439 विशेष पुलिस अधिकारी एवं 320 क्षेत्र अर्ध सैनिक बल (1/2 सेक्शन) बल तैनात किए गए है। विधानसभा पाटन में 234 वर्दीधारी, 12 विशेष पुलिस अधिकारी एवं 53 क्षेत्र अर्धसैनिक बल लगाए गए। इसी प्रकार विधानसभा दुर्ग ग्रामीण  में 153 वर्दीधारी, 77 विशेष पुलिस अधिकारी एवं 51 क्षेत्र अर्ध सैनिक बल, विधानसभा पाटन  में 138 वर्दीधारी 86 विशेष पुलिस अधिकारी एवं  क्षेत्र अर्ध सैनिक बल, विधानसभा भिलाई नगर  में 103 वर्दीधारी, 66 विशेष पुलिस अधिकारी एवं 45 क्षेत्र अर्ध सैनिक बल, विधानसभा वैशाली नगर में 149 वर्दीधारी, 107 विशेष पुलिस अधिकारी एवं 55 क्षेत्र अर्ध सैनिक बल, विधानसभा अहिवारा में 182 वर्दीधारी, 78 विशेष पुलिस अधिकारी एवं 45 क्षेत्र अर्ध सैनिक बल, विधानसभा साजा  में 95 वर्दीधारी, 7 विशेष पुलिस अधिकारी एवं 08 क्षेत्र अर्ध सैनिक बल एवं विधानसभा बेमेंतरा 69 में 16 वर्दीधारी, 06 विशेष पुलिस अधिकारी एवं 03 क्षेत्र अर्ध सैनिक बल लगाए गए है। इसके अलावा 320 संवेदनशील मतदान केंद्रों में सीएपीएस/एसएपी के हाफ सेक्शन में कुल 19 कंपनी, पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी टीम 70 अंतर्गत कुल 280 बल लगाए गए।