हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय का 9वां दीक्षांत समारोह, सीएम बघेल हुए शामिल, दिया गया गोल्ड मेडल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आज नवम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है। इस समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए। वहीं, दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन कर रहे हैं। इस समारोह में 80% छात्राओं को गोल्ड मैडल दिया जाएगा।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आज नवम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है। इस समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए। वहीं, दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन कर रहे हैं। इस समारोह में 80% छात्राओं को गोल्ड मैडल दिया जाएगा।

बता दें कि, आज इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के नवम् दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए, वहीं विश्व भूषण हरिचंदन समारोह की अध्यक्षता कर रहे हैं। इससे पहले सीएम भूपेश बघेल चंदखुरी स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी में प्रशिक्षणरत उप पुलिस अधीक्षकों के 12वें दीक्षांत परेड समारोह में शामिल हुए। परेड ने मुख्यमंत्री को सलामी दी तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण किया।

समारोह में दी जाएगी 6 हजार छात्रों को डिग्री

बता दें कि, समारोह में करीब 6 हजार छात्रों को डिग्री दी जाएगी। दीक्षांत समारोह के दौरान मेधावी विद्यार्थियों को 62 स्वर्ण, 140 रजत एवं 23 कांस्य मेडल दिए जाएंगे। इस दौरान भव्य दीक्षांत शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। बीते दिनों यहां कृषि महाविद्यालय रायपुर के सभागार में दीक्षांत समारोह के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार, रिहर्सल की गई, जिसमें दो हजार से अधिक पंजीकृत विद्यार्थी शामिल हुए।