हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

बीजापुर में कुकर और टिफिन बम के साथ पकड़ाए पांच संदिग्ध, पुलिस को देख भागने की कर रहे थे कोशिश


बीजापुर। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में पुलिस व सुरक्षा बलों ने पांच संदिग्धों को पकड़ा है। यह सभी जांगला थाना क्षेत्र के कोतरापाल के जंगल से पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे। इन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया और इनके पास से कुकर बम, टिफिन बम सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं। पकड़े गए संदिग्धों के विरुद्ध जांगला थाना में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर न्ययालय बीजापुर में पेश किया गया हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जांगला थाना व डीआरजी बीजापुर की टीम एरिया डॉमिनेशन व आरओपी ड्यूटी पर मल्लेपारा की ओर निकली हुई थी। इस दौरान कोटरापाल के जंगल पहाड़ी से कुछ संदिग्ध पुलिस पार्टी को देखकर छिपने व भागने का प्रयास कर रहे थे जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस की पूछताछ करने पर संदिग्धों ने अपना नाम हड़मा मड़कामी उर्फ बुडदा पिता भीमा मड़कामी निवासी ईचवाडापारा पोटेनार, रमेश अवलम उर्फ बोज्जा पिता सुक्कू अवलम निवासी मोकोडपारा गदामली, कुमारू लेकाम उर्फ महरु पिता पाकलु लेकाम निवासी सरपंचपारा पोटेनार, मड्डडा राम पोडियामी उर्फ अनिल पिता मासो पोडियामी निवासी ककड़ीपारा कोतरापाल व बोमड़ा कुहरामी पिता हूंगा निवासी बेंचरम स्कूलपारा जांगला थाना बताया है। पुलिस ने इनके पास से दो कुकर बम, दो टिफिन बम, पांच मीटर कार्डेक्स वायर, 65 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, दो डेटोनेटर व नक्सली बैनर पर्चा बरामद किया गया हैं।

बीजापुर के पामेड़ थाना क्षेत्र के जारपल्ली के जंगल से पामेड़ एरिया कमेटी की कमलापुर केएएमएस अध्यक्ष को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों की सयुंक्त पार्टी पामेड़ थाना क्षेत्र के जारपल्ली और एमपुर की तरफ नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान सुरक्षाबल के जवानों ने जारपल्ली के जंगल से पामेड़ एरिया कमेटी अंतर्गत कमलापुर किसान आदिवासी मजदूर संगठन की अध्यक्ष रामबाई पिता स्व. लच्छा कट्टम पता कमलापुर थाना उसूर को पकड़ा गया। पकड़ी गई महिला के कब्जे से कुकर बम, जिलेटिन राड, कार्डेक्स वायर और टीसीओसी के संबंध में पाम्पलेट बरामद किया गया नहीं। पकड़ी गई महिला नक्सली पर एक  लाख रुपये का इनाम घोषित है। महिला नक्सली के खिलाफ पामेड़ थाना में विधिवत कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर न्ययालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।