हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में दरवाजा खटखटाने से नाराज शख्स ने पड़ोसी की हत्या कर दी। शख्स ने अपने पड़ोसी पर लकड़ी फारा से ताबड़तोड़ वार किए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अंबिकापुर अस्पताल ले जाया जा रहा था इस दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना 17 मार्च की रात की है। वहीं इस मामले में पुलिस ने दो दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निवासी हर्राडीपा निवासी लीलाम्बर भगत 17 मार्च को अपने बोलेरो वाहन में गांव के एक परिवार के लोगों को बुकिंग में लेकर ग्राम बड़ाबनई गया था। रात्रि लगभग 8:30 बजे वाहन वापस गांव पहुंचा। गांव पहुंचने के बाद अपनी गाड़ी राजेश्वर राम के घर के पास खड़ा किया और राजेश्वर के घर का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खटखटाने से नाराज राजेश्वर राम घर से हाथ में लकड़ी फारा को रखकर बाहर निकला और लीलाम्बर भगत के सिर, कान के पास कई बार वार कर दिए।
गंभीर रूप से घायल लीलाम्बर भगत को परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय जशपुर ले जाया गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टरों ने अम्बिकापुर रेफर कर दिया जिसकी रास्ते में मृत्यू हो गई। मर्ग जांच के बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी राजेश्वर राम भगत (36) के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर बुधवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक रविशंकर तिवारी, एएसआई ईश्वर प्रसाद वारले, दिलबंधन भगत, मनोज सिंह, प्रधान आरक्षक देवनारायण, आरक्षक विशेश्वर राम, रामप्रताप व रवि राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।