हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
रायपुर। संपत्तिकर जमा नहीं करने वालों से नगर निगम 1 अप्रैल से 6 प्रतिशत पेनाल्टी के साथ वसूलना शुरू करेगा। बिना किसी अधिभार के प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की अंतिम तारीख 31 मार्च तय की गई है। पिछले दो-तीन दिनों से रोजाना 3 से 4 करोड़ रुपए राजस्व जमा हो रहा है। सिर्फ शनिवार को 8 करोड़ से अधिक राजस्व जमा हुआ।
निगम आयुक्त ने शहर के सभी करदाताओं से 31 मार्च को अंतिम तिथि तक जमा कराने की अपील की है, ताकि लोगों को अधिभार न देना पड़े। उन्होंने यह भी कहा है कि रविवार का दिन होने के बावजूद सुबह से शाम तक सम्पत्तिकर, नगर निगम के सभी जोनों के राजस्व विभाग कार्यालय, सदर काउंटर खुले रहेंगे। 1 अप्रैल से अधिभार सहित बकाया राजस्व वसूली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
निगम के अफसरों ने काउंटरों के अलावा मोर रायपुर ऐप से घर बैठे ऑनलाइन, च्वाइस केंद्रों से प्रॉपर्टी टैक्स पटाएं। यह सुविधा लगातार शहर के लोगों की दी गई है। सम्पतिकर, यूजर चार्ज, जल कर, अन्य निगम करों का भुगतान करने के लिए आगे आएं। ऐसा करने से उन्हें अधिभार की असुविधा नहीं होगी।