हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में CSPDCL के ट्रांसफॉर्मर गोदाम में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई है। आग तेजी से फैल रहा है जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। खतरनाक होते आग को देखकर आसपास के घरों को खाली कराया जा रहा है। जो लोग घर खाली कर रहे हैं उनके चेहरों पर खौफ देखा जा सकता है। लगभग आसपास के 3 किमी का क्षेत्र खाली कराया गया है। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार गुढ़ियारी थाना के कोटा इलाके में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी का ट्रांसफार्मर गोदाम है। यहां पर बड़ी तादात में नए व पुराने ट्रांसफार्मर रखे गए हैं। शुक्रवार की दोपहर 1 बजे के आसपास यहां आग लग गई। आग लगने के बाद तेजी से फैलने लगी और देखते ही देखते तेज लपटें उठने लगी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम व बिजली विभाग के अधिकारी पहुंच गए। मौके पर फायर ब्रिगेड मौजूद है लेकिन आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। आग की भयावहता को देख आसपास के लोगों को अपने मकान खाली कर सुरक्षित जगह जाने को कह दिया गया है। फिलहाल प्रशासन द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
देखें Video…….
बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर गोदाम में हजारों की तदाद में ट्रांसफार्मर में रखे हुए हैं। इन सभी में ऑयल भरा हुआ है। आग लगने के करण ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हो रहा है और कई ट्रांसफार्मर भी जल चुके हैं। आग लगने के कुछ देर बाद 25 हजार लीटर की ऑयल टंकी में भी ब्लास्ट हो गया इससे आग 4 गुना और बढ़ गई।आसपास के घरों को खाली कराने के लिए पुलिस मुनादी करा रही है। वहीं घरा से निकलकर सुरक्षित जगह जाने वालों को अपने घर व उसमें रखे सामान की चिंता हो रही है। यहां तक ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी मौके पर पहुंचने कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। आग लगे लगभग 3 घंटे से ज्यादा होने के बाद भी वह बेकाबू है और प्रशासनिक अमला इस पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है।