हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Breaking News : भिलाई स्टील प्लांट के प्लेट मिल में लगी आग, कड़ी मशक्कत से पाया काबू


भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में गुरुवार रात को भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। यह आग प्लेट मिल के रफिंग स्टैंड में लगने की बात कही जा रही है। आग लगने की सूचना के बाद बीएसपी के आला अधिकारी व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। देर रात तक फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। गनीमत यह रही कि आगजनी से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि इसके कारण प्लेटमिल में प्रोडक्शन पर असर पड़ सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात 9 बजे के बाद प्लेट मिल के रफिंग स्टैंड में भीषण आग लग गई। इसके कारण प्लेट मिल का प्रोडक्शन पूरी तरह ठप हो गया। बीएसपी के फायर ब्रिगेड की टीम और बीएसपी के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि टाई रॉड टूटने व हाइड्रोलिक आयल लीक होने के कारण आग फैल गई। हालांकि आग लगने से जो किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है लेकिन काफी नुकासान होने का अंदेशा है। प्रोडक्शन दो-तीन दिन तक ठप रहने की आशंका जताई जा रही है। बहरहाल प्रबंधन द्वारा जल्द प्रोडक्शन शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।