हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
रायपुर ( न्यूज़)। 26 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनावी शोर आज शाम थम जाएगा। दूसरे चरण में राज्य की कुल 3 सीटों पर वोटिंग होनी है। इनमें राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर शामिल है। निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक, न केवल दूसरे बल्कि तीसरे चरण के लिए भी तैयारियां पूरी कर ली गई है। दूसरे चरण में कुल 41 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें राजनांदगांव से 15, महासमुंद से 17 और कांकेर से 9 प्रत्याशी शामिल हैं।
कुल 52 लाख से अधिक मतदाता चुनाव में मतदान के लिए पात्र हैं। दूसरे चरण के लिए कुल 6,567 मतदान केंद्र चिह्लित किए गए हैं। वहीं, तीसरे चरण के चुनाव के लिए कुल 168 प्रत्याशी मैदान में हैं। ऐसे में निर्वाचन कार्यालय ने आदेश जारी कर ऐसे लोकसभा क्षेत्र जहां दो या तीन बैलेट यूनिट लगेगी, उन जिलों में अतिरिक्त बैलेट यूनिट की व्यवस्था एवं परिवहन के लिए आदेश जारी कर दिया है। आने वाले दो दिनों के भीतर इसका परिवहन संबंधित जिलों में कर दिया जाएगा। अंतरण के बाद इन मशीनों की एफएलसी की जाएगी, जिसके लिए राजनीतिक दलों को सूचित कर दिया गया है। दूसरे चरण के चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार आज 24 अप्रैल की शाम को थम जाएगा।
3 लोकसभा में 26 विधानसभा
मुख्य निर्वाचन कार्यालय के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय अग्रवाल ने बताया कि तीसरे चरण के चुनाव के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि समाप्त हो गई है, जिसके बाद मतदाताओं की संख्या भी लाक हो चुकी है। दूसरे चरण के तीन लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर के लिए 52 लाख 84 हजार 938 मतदाता मतदान करेंगे, जिसमें पुरुषों की संख्या 26 लाख पांच हजार 350 व महिला मतदाताओं की संख्या 26 लाख 79 हजार 538 हैं। तृतीय लिंग के मतदाताओं की संख्या 60 हैं। राजनांदगांव, कांकेर व महासमुंद तीनों लोकसभा क्षेत्र में कुल 26 विधानसभा क्षेत्र के मतदाता मतदान करेंगे। दूसरे चरण के लिए 51 हजार 306 दिव्यांग मतदाता हैं।
तीसरे चरण में एक करोड़ से अधिक मतदाता
तीसरे चरण की सात सीटों के लिए कुल एक करोड़ 39 लाख एक हजार 285 मतदाता मतदान करेंगे, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 69 लाख 67 हजार 544 व पुरुष मतदाताओं की संख्या 69 लाख 33 हजार 121 हैं। तीसरे चरण में 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या तीन लाख 98 हजार 416 हैं। निर्वाचन कार्यालय को आचार संहिता लागू होने से प्रचार-प्रसार व सभाओं के लिए अब तक करीब 2,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 1,726 आवेदनों को स्वीकृति मिली है। सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर लगातार कार्रवाई जारी है। अब तक विभाग को 818 शिकायतें प्राप्त हुई है, जिसमें से 561 पर कार्रवाई की गई है। वहीं, 257 शिकायतें ड्राप की गई है।