हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
भिलाई। पावर हाउस भिलाई के नंदिनी रोड स्थित एक इलेक्ट्रिक बाइक के शोरूम में भीषण आग लग गई। सूर्या मोटर्स नाम की दुकान में रविवार सुबह करीब 11 बजे धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग फैलने लगी। मौके पर पहुंचे शोरूम संचालक ने शटर तो उठाया लेकिन दुकान के अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर सका। फायर ब्रिगेड को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। मौके पर छावनी थाने की पुलिस भी पहुंची।
आग लगने से शोरूम में रखी 8 से 10 इवी व्हीकल पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। इन गाड़ियों को हाफ असेंबल बताया गया जिसकी बैटरियां गाड़ियों में नहीं थी। कुछ गाड़ियां ऐसी थी जो यहां बनने आई हुई थी। दुकान मालिक ने बताया कि इस हादसे में उनका लगभग 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग कैसे लगी इसका कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। जांच के बाद कारण स्पष्ट किए जाने की बात कही जा रही है।