हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

CG Breaking : केरल से गर्लफ्रेंड को बुलाकर प्रेमी ने दोस्तों के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, चंद घंटों में पकड़ाए बदमाश


जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गैंगरेप का सनसनी खेज मामला सामने आया है। घटना सोमवार रात की हैं। जशपुर में रहने वाले प्रेमी ने केरल में काम कर रही अपनी प्रेमिका को बुलाया और योजनाबद्ध तरीके से पहले स्वयं संबंध बनाए और उसके बाद अपने साथियों से गैंग रेप कराया। युवती इस दौरान चीखती चिल्लती रही लेकिन किसी को रहम नहीं आई। रेप के बाद सभी बदमाश उसे छोड़कर चले गए। रोते बिलखते किसी तरह युवती अपनी सहेली के घर पहुंची और अपनी आपबीती बताई। इसके बाद दोनों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी शशिमोहन सिंह ने तत्काल एक्शन लिया और चंद घटों में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 376, 376(डी), 323, 120(बी) के तहत कार्रवाई की गई।

इस पूरे मामले को लेकर जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि यह पूरा मामला दुलदुली थाना क्षेत्र का है। पीडित युवती ने सोमवार की रात को थाने पहुंचकर सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एफआईआर किया गया और स्पेशल टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया। पुलिस की टीम ने चंद घंटों में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में पीड़िता का प्रेमी सरईटोली निवासी रसल कुजूर (24), निशुल तिर्की (18) व रितेश कुजूर (20) सहित तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

केरल में काम करती थी पीडिता
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह मार्च 2022 में काम करने केरल चली गई थी। तीन दिन पहले ही वह अपने प्रेमी के बुलाने पर 25 मई 2024 को अपने घर गांव लुडेग पहुंची। यहां से दूसरे दिन 26 मई को पीड़िता का लोरो दोफा गांव में रहने वाले अपने प्रेमी रसल कुजूर से मिलने पहुंची। इस दौरान उसने घर पर सूचना दी कि वह अपने प्रेमी के साथ ही है। 26 मई को उसके प्रेमी रसल कुजुर ने पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाया और दूसरे दिन सोमवार को वहां से चला गया। सोमवार को दिनभर पीड़िता अपने प्रेमी से अपने एक परिचित का मोबाइल लेकर बातचीत करती रही। इसके बाद उसके प्रेमी ने उसे शाम को डेम की ओर मिलने बुलाया।

डेम के पास युवती से हुआ सामूहिक दुष्कर्म
पीडित युवती ने पुलिस को बताया कि उसके प्रेमी के बुलावे पर सोमवार की शाम को वह उससे मिलने डेम के पास चली गई। डेम से पहले उसके नाबालिग दोस्त उसे लेने पहुंचे। पीड़िता दोनों के साथ डेम की ओर पहुंची तो वहां रसल कुजुर के साथ उसका दोस्त निशुल तिर्की व एक और नाबालिग लड़का खड़ा था। डेम के पास पहुंचने के बाद पीडिता का प्रेमी वहां से चला गया और इधर चारों ने मिलकर उससे बारी-बारी दुष्कर्म किया। इस दौरान युवती से मारपीट भी की। दुष्कर्म के दौरान युवती का वीडियो भी बना लिया। इसके बाद युवती को छोड़कर सभी भाग गए।

बार बार करते रहे दुष्कर्म
इसके बाद जब पीड़िता रोते बिलखते जाने लगी तो पीछे से फिर निशुल तिर्की और उसका नाबालिग साथी पहुंचे और दुष्कर्म किया। इस दौरान चीख पुकार सुन उसका प्रेमी रसल तिर्की अपने साथी रितेश कुजूर के साथ पहुंचा। इस दौरान रितेश कुजूर ने भी युवती से दुष्कर्म किया। पीडिता जब जाने लगी तो वहां मौजूद 17 वर्षीय नाबालिग उसे घर छोड़ने की बात कहकर ले गया और फिर उससे दुष्कर्म किया और छोड़कर भाग गया। इसके बाद पीडिता किसी तरह अपनी एक सहेली के घर पहुंची और आपबीती बताई। इसके बाद दोनों थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई।

प्रेमी ने प्लानिंग कर अपने दोस्तों से कराया सामूहिक दुष्कर्म
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके प्रेमी ने योजना बनाकर उसे पहले केरल से बुलाया। इसके बाद खुद तो दुष्कर्म साथ ही अपने दोस्तों से भी दुष्कर्म कराया। पीडिता की रिपोर्ट पर रात को सभी आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया। इस पूरी कार्रवाई में एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा, निरीक्षक आशा तिर्की, उप निरीक्षक सरिता तिवारी, एएसआईअमरबेल मिंज, प्रधान आरक्षक एसैया मिंज, महिला प्रधन आरक्षक हेमलता बुनकर, सावित्री भगत, आरक्षक अमित बेक, ललित भगत, राजेश कुमार, बसनाथ साहनी, अकबर चौहान, एसीसीयू से आरक्षक अशोक कंसारी, सुरेन्द निराला, इंद्रजीत राम, विनोद राम, याकूब एक्का की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस त्वरित कार्रवाई के लिए एसपी शशि मोहन सिंह द्वारा कार्रवाई में शामिल सभी पुलिस कर्मी व अधिकारियों को सम्मानित किया गया।