हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के लोगों को जून की गर्मी में बिजली का बड़ा झटका लगा है। छत्तीसगढ़ में बिजली नियामक आयोग ने नई दरें लागू कर दी हैं। नई दरों के अनुसार घरेलू व अन्य उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 20 पैसे अधिक चुकाने होंगे। इसके साथ ही कृषि पंपों के लिए बिजली की दरों में 25 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। नया टैरिफ 1 जून से लागू कर दिया गया। बिजली की दरों में 8.35 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है। विनियामक आयोग के चेयरमैन हेमंत वर्मा ने नई दरों की घोषणा करते हुए बताया कि नुकसान की भरपाई करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
बता दें छत्तीसगढ़ में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या 65 लाख से ज्यादा है। बीपीएल, घरेलू, कॉमर्शियल और कृषि के कैटगरी में उपभोक्ताओं को बांटा गया है। नए टैरिफ का असर बीपीएल, घरेलू और कृषि उपभोक्ता पर कम और कॉमर्शियल उपभोक्ताओं पर ज्यादा पड़ेगा। 20 प्रति यूनिट बढ़ने से 201-400 यूनिट खपत पर 80 रुपए अधिक बिल आएगा। वहीं छत्तीसगढ़ में हाफ बिजली बिल योजना से छेड़छाड़ नहीं की गई है। यह योजना पहले की तरह की जारी रहेगी।
अब इस प्रकार रहेंगी नई दरें
नई दरें लागू होने के बाद 0-100 यूनिट तक खपत पर पहले प्रति यूनिट 3.70 रुपए चार्ज लगता था जो अब 3.90 रुपए लगेगा। 101-200 यूनिट पर पहले 3.90 लगता था जो अब 4.10 लगेगा। इसी प्रकार 201-400 तक पहले 5.30 रुपए लग रहा था जो अब 5.50 रुपए प्रति यूनिट लिया जाएगा। 401-600 यूनिट खपत पर पहले 6.30 रुपए लग रहा था जो अब 6.50 रुपए प्रति यूनिट की दर से देना होगा। 601 यूनिट से अधिक की खपत पर पहले 7.90 रुपए प्रति यूनिट लग रहा था जो कि अब 8.10 रुपए प्रति यूनिट देना होग। इसके अलावा कृषि उपभोक्ताओं को पहले 5.05 रुपए की दर से चार्ज लगता था जो अब 5.30 रुपए हो गया है।