हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

कुम्हारी व भिलाई तीन कॉलेज में योग दिवस पर छात्र-छात्राओं ने किया योगाभ्यास


भिलाई। डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई 3 व  बिंदेश्वरी बघेल शासकीय महाविद्यालय कुम्हारी के संयुक्त तत्वाधान में खूबचंद बघेल महाविद्यालय के परिसर में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जो कि “स्वयं व समाज के लिए योग विषय पर था” जिसमें महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं को योग के लिए जागरूक किया गया।

उक्त कार्यक्रम प्रभारी प्राचार्य डॉ.अमृता कस्तूरे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। डॉ. कस्तूरे ने  योग के महत्व को बतलाते हुए कहा कि योग से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं  इसलिए हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए ।साथ ही बतलाया कि अब योग हमारे  महाविद्यालयीन सिलेबस में भी शामिल होगा तथा योग पर भविष्य में वृहद सेमिनार आयोजित करने हेतु स्पोर्ट्ऑफिसर को निर्देशित किया।

एनसीसी. प्रभारी ने योग के महत्व को समझाते हुए कहा कि योग हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। योग से हमारे पाचन क्रिया से लेकर शरीर के अनेक विकार दूर होते हैं और बतलाया कि योग को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा दिलाने के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रस्ताव रखा और सभा के स्वीकार करने पर वर्ष 2015 से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाना प्रारंभ किया गया। खूबचंद बघेल महाविद्यालय में योगाभ्यास के दौरान अनुलोम – विलोम, कपालभाति, भुजंगासन, वृक्षासन इत्यादि अनेक योग के आसान किए गए जिसमें भिलाई 3 व कुम्हारी महाविद्यालय के प्राध्यापक ,सहायक प्राध्यापक व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।