हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बच्चों से कराया नए स्कूल परिसर का लोकार्पण, बच्चों में दिखी खुशी


कबीरधाम। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सोमवार को बोड़ला ब्लॉक के विभिन्न गांवों में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने ग्राम भोंदा में 24 लाख 26 हजार रुपए की लागत से समग्र शिक्षा अभियान के तहत नवनिर्मित शासकीय प्राथमिक शाला भवन के अतिरिक्त कक्ष विधिवत पूजा-अर्चना कर यहां पढ़ने वाले बच्चों के साथ लोकार्पण किया।  स्कूल के विद्यार्थी नए शाला परिसर को देख खुशी से झूम उठे। ग्रामीणों, शिक्षकों और स्कूल के विद्यार्थियों ने डिप्टी सीएम शर्मा को नए स्कूल भवन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस मौके पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार द्वारा प्रदेश के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। बच्चों को विश्व स्तर की शिक्षा दिलाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। अब गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने वाली हैं। इसके साथ ही स्कूलों में नया शिक्षा सत्र शुरू होगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री से स्वीकृति के बाद शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को भी शुरू की जाएगी। इसी प्रकार कवर्धा स्टेडियम के पास स्थित अपने नए विधायक कार्यालय में कवर्धा विधानसभा के लोगों से मांग, समस्याएं सुनीं और आवेदन लिया। कुछ समस्या का स्थल पर निराकरण किया। कुछ समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को समय पर निराकरण करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों की हर समस्या पर उनका ध्यान है।