हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
कोरबा। जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर ऑफिसर कॉलोनी में एसईसीएल के अफसर के घर पर बीती रात बड़ी चोरी हो गई। एसईसीएल कुसमुंडा चिकित्सा विभाग के सीएमओ अरविंद कुमार के घर को चोरों ने निशाना बनाया और लाखों के गहने और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना के बाद आज सुबह पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दी है। चोरी की सीसी टीवी फुटेज में कैद हो गई है जिसमें दिख रहा है कि चोर पीछे दीवार कूदकर घर में घुसे।
मकान मालिक अरविंद ने बताया कि वह और उनकी पत्नी किसी काम से बाहर गए हुए थे। जब देर रात वापस आए और ताला खोलकर अंदर घुसे तब सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। घर के पीछे दीवार से कूदकर अंदर घुसे थे। उनकी एक बेटी है, जो बाहर जॉब कर रही है। कुछ दिनों बाद उसकी शादी होने वाली थी और शादी के लिए गहने और नकदी रकम रखे हुई थी, जिसे चोरों ने पार कर दिया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।