हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

NIA की टीम पहुंची छत्तीसगढ़, कांकेर में चलाया जांच अभियान…. कैश सहित कई सामान मिले


नईदिल्ली/भिलाई। छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल क्षेत्रों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने तलाशी अभियान चलाया। एक नक्सली की गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी के बाद मामले में शुक्रवार को एनआईए की टीम पहुंची। जांच के दौरान एनआईए को कई मोबाइल फोन, प्रिंटर और लगभग 40 हजार रुपए कैश व आपत्तिजनक सामान मिला। जांच के बाद एनआईए ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने द्वारा जारी बयान में बताया गया कि आधा दर्जन स्थानों पर गहन तलाशी ली गई और कई मोबाइल फोन, एक प्रिंटर और 39,100 रुपये की नकदी के साथ-साथ आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए। आज जिन छह परिसरों में तलाशी ली गई, वे कांकेर जिले के मुजालगोंडी, कलमुच्चे, आमाबेड़ा और जिवालामारी के सुदूर गांवों में स्थित हैं। एनआईए मामले की जांच जारी रखे हुए है। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने 5 फरवरी 2024 को मामला दर्ज किया था और 22 फरवरी को एनआईए ने अपने हाथ में ले लिया था। प्रारंभिक जांच में मामले में दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई।