हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
भिलाई। दुर्ग जिले में संचालित आधार केन्द्रों में महत्वपूर्ण सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में जिले के आधार आपरेटरों ने कलेक्टर को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है। पत्र के माध्यम से आपरेटरों ने कहा है कि उक्त आधार केन्द्रों का सुगमता से संचालन किये जाने और संबंधित केन्द्रों में आधार आपरेटरों की सुरक्षा को लेकर मांग की गई है। आधार केन्द्रों का संचालन कलेक्टर की निगरानी में किया जाता है इसके बाद भी सुरक्षा की गारंटी नहीं है।
रिसाली निगम के आधार केन्द्र में दो दिन पहले महिला ने ऑपरेटर के साथ गाली गलौच व मारपीट की थी। इसके बाद आधार ऑपरेटरों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। वर्तमान में जिले के प्रत्येक आधार सेवा केन्द्र में दस्तावेज अपडेशन में दस्तावेज के दिशा-निर्देश के कारण आवेदकों से विवाद की स्थिति बनती है। जिस कारण आधार आपरेटरों पर सम्पत्ति व जान-माल की हानी का खतरा बना रहता है।
इसे देखते हुए प्रत्येक आधार केन्द्रों में असुविधा एवं नागरिकों के उपद्रव से बचने सुरक्षा की दृष्टि से 01 गार्ड की की मांग की गई है। वहीं आधार केन्द्रों में कार्य कर रहे ऑपरेटरों के लिए आई.डी कार्ड (परिचय पत्र) उपलब्ध कराने की भी मांग की गई है। आधार निगरानी समिति में किसी आधार ऑपरेटर के न होने के कारण कार्य में होने वाली समस्या एवं आवश्यक सुझाव या मार्गदर्शन नहीं हो पाता है। जिस कारण जनता व आपरेटरर्स को कार्य करने व करवाने में असुविधा होती है। इसलिए समस्याओं के निराकरण हेतु जिला स्तर पर समय-समय पर (प्रत्येक माह) होने वाले आधार निगरानी समिति की बैठक में हमारे आधार यूनियन के 02 पदाधिकारियों को भी शामिल करने की मांग की गई है।
आधार केन्द्रों में कार्य कर रहे ऑपरेटरों का बीमा एवं उनके आधार से संबंधित उपकरणों का भी बीमा, पूर्व में कार्यरत् आपरेटरर्स जिनका आधार आई.डी. किसी कारणवश निलंबित किया गया था, उन सभी का निलंबन समय पूरा होने के बाद भी विगत 06 महिनों में आई.डी शुरू नहीं कि गई है उनके भी उक्त आईडी को पुन: चालू करने की व्यवस्था की जायें। वहीं पूर्व व वर्तमान में सभी शिविर में प्रचार-प्रसार की कमी के कारण शिविर पूर्णत: सफल नहीं हो पाता है। भविष्य में इस तरह की शिविर के लिए दिन तय करने के बाद शिविर दिनांक से एक सप्ताह पहले प्रचार-प्रसार के लिए शिविर स्थल पर आवश्यक व्यवस्था किये जाने की आधार आपरेटर संघ ने मांग की है।