हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

लोहारीडीह के ग्रामीणों ने कांग्रेस के धरना से किया किनारा, कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कहा – … शामिल नहीं होना चाहते


कवर्धा। लोहारिडीह घटना को लेकर जारी सियासत और राजनैतिक बयानबाजी के बीच गाँव के ग्रामीणों ने कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित प्रदर्शन से दूरी बनाने का निर्णय लिया है। घटना के एक महीने बाद भी लगातार हो रही राजनीति से तंग आ चुके ग्रामीणों ने एकजुट होकर यह फैसला लिया कि वे प्रदर्शन में शामिल नहीं होंगे। इस संबंध में लोहारिडीह के करीब 100 से अधिक ग्रामीणों ने कवर्धा कलेक्टर के नाम एक लिखित ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि गाँव के कई लोग अब भी जेल में बंद हैं और वे चाहते हैं कि जल्द से जल्द मामले की निष्पक्ष जाँच हो और निर्दोषों को रिहा किया जाए।

ग्रामीणों ने अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा, हम गाँव में शांति और आपसी प्रेम-संबंधों के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं। इस घटना से पूरे गाँव के लोग दुःखी और परेशान हैं। हमें सरकार पर पूरा भरोसा है कि निर्दोषों को न्याय मिलेगा और वे जल्द जेल से बाहर आएंगे। कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित प्रदर्शन से किनारा करते हुए ग्रामीणों ने साफ किया कि वे राजनीति में शामिल नहीं होना चाहते। कलेक्टर ने ग्रामीणों का ज्ञापन स्वीकार कर लिया है। ग्रामीणों की अपील है कि इस मामले पर सियासत छोड़कर शांति और न्याय की दिशा में काम किया जाए।