हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

जिला अस्पताल विस्तार से मेट्रो सिटी के तर्ज पर मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं : वोरा


सवा 3 साल में 35 करोड़ से शासकीय अस्पताल का हुआ कायाकल्प

दुर्ग। दुर्ग संभाग में आसपास के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निवासरत मध्यम वर्ग, गरीब, मजदूर एवं बीपीएल परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने वाला जिले का सबसे बड़ा शासकीय जिला अस्पताल अब और भी बेहतर होने जा रहा है। 22 अप्रैल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग आगमन पर जिन कार्यों को जनता को समर्पित करेंगे उनमें सबसे महत्वपूर्ण 7 करोड़ की लागत से बना 74 बिस्तर एवं 10 वेंटिलेटर से लैस सीसीयू वाला नवीन सर्जिकल वार्ड भी शामिल है। उद्घाटन से पूर्व निरीक्षण में पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने कहा कि शिक्षाए रोजगार एवं स्वास्थ्य की दिशा में सरकार की उपलब्धियां अभूतपूर्व हैं। आम जनता को कांग्रेस से बेहतर शासन नहीं मिल सकता। कोरोना काल के बाद एक तरफ जहां ज्यादातर राज्य आर्थिक संकट से एवं आम जनता महामारी से जूझ रही थी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में दुर्ग जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में बुनियादी ढांचे का सराहनीय विकास किया गया है। 16 करोड़ से 100 बिस्तर युक्त जच्चा बच्चा अस्पताल एवं चिल्ड्रन आईसीयू अपनी तरह की पहली शासकीय योजना है। अब 7 करोड़ की लागत के अत्याधुनिक सर्जिकल वार्ड बन जाने से दुर्ग शहर में देश की राजधानी दिल्ली के स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं आम जनता को मुफ्त प्राप्त होगी। हमर लैब का शुभारंभ होने से 114 तरह की जांच मरीजों के लिए नि:शुल्क होगी। लगातार प्रयासों से 1 करोड़ की लागत से वायरोलाजि लैब प्रारंभ होने से कोरोना समेत विभिन्न जांचों के लिए शहर को अन्य अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना होगा। धन्वंतरि सस्ती दवा दुकान की जेनरिक दवाइयां लगातार जनता का आर्थिक बोझ कम कर रहीं हैं। विगत सवा तीन वर्षों में कांग्रेस का शासन आने के बाद से 16 करोड़ का जच्चा बच्चा अस्पताल, 7 करोड़ के सर्जिकल वार्ड, 2 करोड़ के ट्रामा यूनिट, 3 नवीन ऑक्सीजन प्लांट, 1 लाख के वायरोलाजी लैब, 50 लाख के हमर लैब, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के लिए 5 मोबाइल वैन एवं नवीन एम्बुलेंस के साथ ही 35 करोड़ से अधिक की राशि जनस्वास्थ्य के लिए खर्च की गई है। वोरा ने कहा कि आने वाले समय में दुर्ग जिला अस्पताल मरीजों के लिए और भी आधुनिक एवं जीवन रक्षक साबित होगा। इस दौरान निगम महापौर धीरज बाकलीवाल, डॉ राजेन्द्र खंडेलवाल, एल्डरमैन अंशुल पांडेय, अस्पताल प्रबंधक अरुण पवार एवं चिकित्सकीय स्टाफ मौजूद थे।