हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

युवा कांग्रेस के चुनाव में जयंत की शानदार जीत, टिक नहीं पाए दो मंत्रियों के कैंडिडेट


  • निकटम प्रतिद्वंदी को दी लगभग 57 % ज्यादा वोटों से शिकस्त
  •  जयंत देशमुख को मिले वोट की तुलना में आधे वोट भी नहीं पा सके अमनदीप सिंह

दुर्ग। युवा कांग्रेस के चुनाव में युवा नेता जयंत देशमुख ने दुर्ग जिला ग्रामीण से भारी मतों से जीत दर्ज की है। जयंत ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी अमनदीप सिंह को 7706 मतों से शिकस्त दी है। जबकि इस बार चुनाव में जिले के दो मंत्रियों के प्रत्याशी जंयत के विरुद्ध चुनाव लड़े थे। लेकिन जयंत के स्वभाव और युवाओं के बीच उनकी पैठ के आगे प्रत्याशी टिक नहीं पाए। मिली जानकारी के अनुसार इस चुनाव में जयंत देशमुख को 13407 मिले वहीं निकटम प्रतिद्वंदी अमनदीप सिंह को 5701 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

उल्लेखनीय है कि इस बार युवा कांग्रस के विभिन्न पदों के लिए चुनाव ऑनलाइन प्रक्रिया से करवाई गई थी। सभी सदस्यों ने ऑनलाइन वोटिंग अपने पसंदीदा कैडिडेट के पक्ष में किए थे। चुनाव के परिणाम की घोषणा शनिवार को हुई जिसके बाद जयंत देशमुख के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। दुर्ग जिला ग्रामीण युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बनने पर वरिष्ठ नेताओं सहित युवा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जयंत को बधाई दी। जयंत ने कहा कि उनकी यह जीत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और युवा कांग्रेस के साथियों व अन्य समर्थकों की बदौलत ही हो पाई है। युवा साथियों ने दिन-रात मेहनत किया और ज्यादा से ज्यादा सदस्यों तक उनकी बात पहुंचाई। इसलिए इतनी ज्यादा संख्या में वोटों के रूप  में उन्हें समर्थन मिला। उन्होंने कहा कि वे हमेशा युवाओं की आवाज बने रहेंगे।

अपने से उपर रखा दूसरों का हित:

जयंत देशमुख छात्र जीवन से ही कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े रहे हैं। अब तक उनका ज्यादातर समय दुर्ग जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की राजनीति करते गुजरा है। ग्रामीण क्षेत्र में सड़क व अन्य सुविधाओं की मांग के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ भी वे हमेशा लड़ाई लड़ते रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी सक्रियता से उन्हें काफी लोकप्रियता भी मिली है। इसकी बदौलत उन्होंने पिछली परिषद में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी जीता था और स्वास्थ्य, महिला व बालकल्याण विभाग के सभापति भी बने थे। जयंत काफी समय तक किसान कांग्रेस में भी सक्रिय रहे।