हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

अब इलेक्ट्रिक कार से लंबी दूरी संभव! कश्मीर से कन्याकुमारी पहुंची SUV Nexon EV कार


India’s Best Electric Car: दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है, लेकिन भारत में इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों की संख्या फिलहाल कम है. देश में कई लोग मानते हैं कि इलेक्ट्रिक कार लंबी दूरी की यात्राओं के लिए नहीं है. यही वजह कि कई ग्राहक अब भी इलेक्ट्रिक कार नहीं खरीद रहे हैं. हालांकि, देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) ने लोगों का ये भ्रम दूर कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है.

टाटा मोटर्स ने हाल ही में बताया कि उसकी इलेक्ट्रिक SUV Nexon EV ने श्रीनगर से कन्याकुमारी तक पहुंचकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. खास बात ये है कि महज 95 घंटे 46 मिनट में 4003 किलोमीटर का सफर पूरा किया है. यानी 1 दिन में 1000 किमी से ज्यादा कर चली है. अब कार का नाम ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में दर्ज हो गया है. टाटा नेक्सॉन इससे पहले एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर चुकी है. यह कार लद्दाख स्थित उमलिंग ला दर्रे पर सफलतापूर्वक पहुंच गई है. यह दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड है. इसकी समुद्री तल से ऊंचाई 19,024 फीट है.

कितनी है कार की रेंज?
टाटा नेक्सॉन ईवी की यह यात्रा 453 किलोमीटर की रेंज और टाटा पावर की ओर से पूरे देश भर के हाईवे पर बनाए गए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए ही सफल हो पाई. इस यात्रा के दौरान नेक्सॉन ईवी देश के कई राज्यों से होकर गुजरी. इस पूरी जर्नी के दौरान नेक्सॉन ने करीब 300 किलोमीटर की रेंज दी है. बता दें कि टाटा नेक्सॉन ईवी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है. हर साल कार की हजारों यूनिट बिक रही हैं. यह रेंज के आधार पर 2 मॉडल में उपलब्ध है.