हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

होली में शराब पीने पिता से मांग रहा था 2 हजार रुपए, नहीं मिलने पर बेटे ने लगाई फांसी


भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक युवक ने अपने पिता से होली में शराब पार्टी करने के लिए दो हजार रुपए मांगे। जब पिता ने रुपए देने से मना कर दिया तो उसने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। पुलिस ने शव को पीएम के लिए सुपेला अस्पताल में भेजा। जामुल पुलिस ने से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान अतुल सोनी पिता बलराम सोनी (29 साल) निवासी शिवपुरी आजाद चौक जामुल के रूप में हुई है। बलराम ने बताया कि उसके दो बेटे हैं। एक बेटा जेल में है और दूसरा अतुल कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था। उसके बाद से वो घर पर ही रहता था।

होली के दिन उसने दिन भर महोल्ले में होली खेली। इसके बाद पिता से कहा कि उसे दो हजार रुपए पार्टी के लिए चाहिए। पिता ने रुपए देने से मना कर दिया। इस पर अतुल उनसे झगड़ता हुआ अपने कमरे में चला गया। जब काफी देर तक उसने दरवाजा नहीं खोला तो घर वालों उसे आवाज दी। अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर उन्होंने दरवाजा तोड़ा और देखा तो वो फंदे पर झूल रहा था।

कूलर में चढ़कर लगाई फांसी
अतुल ने कमरे में रखे कूलर में चढ़कर फांसी लगाई। उसने गमछे से फांसी का फंदा बनाया। इसके बाद कूलर के ऊपर चढ़ा और छत पर लगी पंखे की हुक से बांध कर उसमें झूल गया। अतुल ने खुदकुशी क्यों की। इसको लेकर पुलिस उसके दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है।