हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

सोना व चांदी के भाव में आई तेजी, जानें क्या है अब तक के भाव


रांची.  यदि आप सोना-चांदी की खरीददारी करने का प्लान बना रहे हैं, या आप सोने में निवेश (investing in gold) करने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. बता दें कि मध्य प्रदेश के सराफा बाजार (saraapha bazar) में पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी की कीमत में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. आइए बैंक बाजार डॉट काम के अनुसार जानते हैं मध्य प्रदेश के सराफा बाजार में आज क्या भाव बिकेगा (sone chandi ki kimat) सोना-चांदी.

सोना हुआ मंहगा ( MP Gold Price Today)
बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार यदि बात करें सोने की कीमत की तो मध्य प्रदेश के सराफा बाजार में पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. बता दें कि मध्य प्रदेश के सराफा बाजार में आज सोने की कीमत में तेजी देखने को मिला है. यानी जो  (22K Gold) 22 कैरेट सोना 52,330 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा था. वो आज 53,080 प्रति 10 ग्राम बिकेगा. वहीं यदि बात करें  (24K Gold) 24 कैरेट सोने की तो जो सोना कल 54,950 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका वो आज 55,730 रुपये प्रति 10 ग्राम बिकेगा. यानी कुल मिलाकर कल की तुलना में आज सोना मंहगा हुआ है.