हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
रायपुर. भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग करने वालों, ऐसा प्रचार-प्रसार करने वालों और बैनर-पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश संबंधी एक लेटर इन दिनों छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में वायरल हो रहा है. आदेश जारी करने वाले का नाम मनोज श्रीवास्तव अवर सचिव गृह विभाग छत्तीसगढ़ लिखा हुआ है. जैसे ही ये मामला गृह विभाग के संज्ञान में आया, हड़कंप मच गया, क्योंकि आदेश की ये कॉपी फर्जी है. लिहाजा अवर सचिव ने रायपुर के राखी थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
साइबर सेल और पुलिस कर रही जांच
बता दें कि अवर सचिव द्वारा इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने के बाद पुलिस और साइबर सेल की टीम जांच में जुट गई है. यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर ये फर्जी वायरल लिखा और वायरल किसने किया है. वहीं राखी थाना प्रभारी लक्ष्मी जायसवाल ने बताया कि अवर सचिव की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. अब आरोपी की तलाश की जा रही है.