हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

पेयजल शुद्धता की जांच : भिलाई में रोज 100 जगह से लिया जा रहा पानी का सैंपल, जानें वजह

भिलाई. भिलाई में जल स्त्रोतों में जाकर पानी की सैंपलिंग की जा रही है। भीषण गर्मी से पहले पीलिया सहित जल जनित अन्य बीमारियों से बचाव और रोकथाम के लिए भिलाई नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी हैंडपंप और पावर पंप के साथ ही अन्य जल स्रोतों से सैंपल लिया जा रहा है।

भिलाई. भिलाई में जल स्त्रोतों में जाकर पानी की सैंपलिंग की जा रही है। भीषण गर्मी से पहले पीलिया सहित जल जनित अन्य बीमारियों से बचाव और रोकथाम के लिए भिलाई नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी हैंडपंप और पावर पंप के साथ ही अन्य जल स्रोतों से सैंपल लिया जा रहा है। जल की शुद्धता की रोजाना जांच हो रही है। अलग-अलग जोन एरिया से सैंपल लिया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि प्रतिदिन सौ से अधिक सैंपल रोज कलेक्ट करने का टारगेट लेकर निगम अमला काम कर रहा है।

भिलाई निगम इलाके क्षेत्र अंतर्गत पेयजल की शुद्धता को बरकरार रखने सभी हैंडपंप, पॉवर पंप, पाइप लाइन और अन्य स्थानों के जल स्रोतों से पानी का सैंपल कलेक्ट किया जा रहा है। साथ ही पानी की शुद्धता की जांच भी की जा रही है। जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए भिलाई निगम प्रशासन द्वारा सभी वार्ड में लोगों को साफ और उबला हुआ पानी पीने की समझाइश दी जा रही है। अलग-अलग वार्ड से रोजाना पानी के सैंपल को 77 MLD जल शोधन संयंत्र में स्थापित लैब में केमिस्टों द्वारा जांच की जा रही है।

इसके लिए हरेक जोन इलाकों से 20-20 सैंपल डेली संग्रहित किए जा रहे है। जल स्रोतों से सैंपल लेकर परीक्षण के बाद रिपोर्ट भेजी जा रही है, जिसके अनुरूप आगे की कार्यवाही की जा रही है। लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करने के लिए 77 MLD जल शोधन संयंत्र के जल में प्रतिदिन पानी का तीन बार परीक्षण किया जा रहा है।