हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
उदयपुर। दो महीने पहले खरीदी कार बार-बार खराब हुई और कंपनी और शोरूम से रेस्पोन्स नहीं मिलने से नाराज कार मालिक मंगलवार को गधों से कार को खिंचवाकर शोरूम ले गया। ढोल-नगाड़ों के साथ दो गधों से कार को ले जाते जिसने भी देखा, वह भी हैरत में पड़ गया। मालिक कार को शोरूम पर खड़ी करके लौट आया और उसकी मांग उसी रंग की दूसरी कार दिए जाने की है, वहीं शोरूम मालिक का कहना है कि कार मरम्मत कर लौटा दी जाएगी।
मामला उदयपुर के मादड़ी स्थित रामजी हुण्डई शोरूम से जुड़ा है। जहां से दो महीने पहले उत्तरी सुंदरवास निवासी शंकरलाल गायरी ने 17.50 लाख रुपए कीमत की क्रेटा कार खरीदी थी। जिसके अभी रजिस्ट्रेशन नम्बर मिलना बाकी है। शंकरलाल गायरी बताते हैं कि जब से नई कार खरीदी हर दूसरे दिन उसमें तकनीकी खराबी आ रही थी। शोरूम पर कई बार बात की लेकिन कोई रिस्पोन्स नहीं मिलता। कंपनी को भी इसकी शिकायत की थी। दो बार कार ठीक कराने लगाए लेकिन समस्या बनी रही। एसी में जहां कूलिंग ठीक नहीं है, वहीं उसमें बदबू भी आ रही है। गियर इतना हार्ड है कि एकबारगी तो दुर्घटना होते बच गए। इसी तरह पावर विंडो के स्वीच भी खराब हैं। च
लते समय अचानक कार कभी भी बंद हो जाती है। जब उसे धक्का देकर ही स्टार्ट करना पड़ता है। कंपनी को फोन करते हैं तो वहां से जवाब आता है कि बैटरी की जांच कराएं, शायद डाउन हो गई होगी। कंपनी और शोरूम मालिक ने जब कोई सुनवाई नहीं की तो मंगलवार को उनके पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं बचा। उन्होंने दो गधों के जरिए कार खिंचवाने का निर्णय लिया। साथ ही ढोल-नगाड़े वालों को बुलवाया गया। गधों के जरिए कार को खिंचवाकर शोरूम पर देकर आए हैं। उन्होंने कहा कि इसके बदले जब तक उन्हें नई कार नहीं मिलती वह कार नहीं उठाएंगे। इधर, शोरूम मालिक का कहना है कि कार की मरम्मत कराए जाने की बात कही है।