हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

रिजल्ट घोषित: आज 10वीं और 12वीं रिजल्ट, दोपहर 12 बजे रायपुर शिक्षा बोर्ड जारी करेगा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है। (माशिमं) ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम आज जारी करेगा। दोपहर 12 बजे प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेससाय सिंह टेकाम माशिमं के कार्यालय में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित करेंगे। स्टूटेंड माशिमं की वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर रिजल्ट देख सकेंगे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है। (माशिमं) ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम आज जारी करेगा। दोपहर 12 बजे प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेससाय सिंह टेकाम माशिमं के कार्यालय में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित करेंगे।

स्टूटेंड माशिमं की वेबसाइट  cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर रिजल्ट देख सकेंगे। वहीं राजधानी टाइम्स छत्तीसगढ़ की साइट पर भी अपडेट देख व पढ़ सकेंगे। बता दें कि दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा में छत्तीसगढ़ में साढ़े छह लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षाएं दी है। प्रदेशभर में दो हजार 418 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। दसवीं में तीन लाख 37,293 छात्रों ने परीक्षा दी है, वहीं बारहवीं में तीन लाख 27935 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए हैं।