हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

राशन के परिवहन में गड़बड़ी, अधिक भाड़ा से शासन को नुकसान, हमालो का छीना रोजगार, शिकायत

महासमुंद। महासमुंद के पिथौरा विकास खण्ड में शासकीय उचित मूल्य की दुकान में नागरिक आपूर्ति निगम के जरिये सप्लाई किये जा रहे राशन के परिवहन में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. पिथौरा क्षेत्र के राशन दुकानों में बसना विकास खण्ड से राशन की आपूर्ति की जा रही है. जिससे शासन को अधिक भाड़ा देना पड़ रहा है और हमालो को रोजगार नहीं मिल पा रही है.

महासमुंद। महासमुंद के पिथौरा विकास खण्ड में शासकीय उचित मूल्य की दुकान में नागरिक आपूर्ति निगम के जरिये सप्लाई किये जा रहे राशन के परिवहन में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. पिथौरा क्षेत्र के राशन दुकानों में बसना विकास खण्ड से राशन की आपूर्ति की जा रही है. जिससे शासन को अधिक भाड़ा देना पड़ रहा है और हमालो को रोजगार नहीं मिल पा रही है. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. आर्थिक रुप से परेशान हमाल अब अपनी समस्या को लेकर कलेक्टर से गुहार लगा रहे हैं.

दरअसल, महासमुंद जिले में नागरिक आपूर्ति निगम से 593 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में राशन की आपूर्ति किया जाता है. जिससे लगभग 3 लाख उपभोक्ता राशन लेते है और सैकड़ों हमालो को रोजगार मिलता है. नियमानुसार जिले के पांचो ब्लाकों में नान का भण्डार केंद्र है. और प्रत्येक ब्लाक में उसी भण्डार केंद्र से राशन का परिवहन कर शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को राशन की आपूर्ति किया जाता है. पर पिथौरा ब्लाक में ऐसा नहीं किया जा रहा है.