हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

वीआईपी रोड के बदले नए नाम पर,अजय चंद्राकार ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुऐ कहा कि


Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के VIP रोड का नाम बदल दिया जा रहा हैं. रायपुर शहर में इसके बाद नाम बदलने में सियासत शुरू हो रही हैं. वीआइपी रोड के नाम बदलने पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर निशाना साधते कहा कि नाम में क्या रखा है, आम जनता जानती है की किसने निर्माण किया हैं. यह ओछी मानसिकता और ओछी राजनीति है. चंद्राकर ने गांधी परिवार और कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला हैं. MIC के बैठक में वीआइपी रोड का नाम बदलकर स्वर्गीय राजीव गांधी कर दिया गया हैं. इस मामले को लेकर अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर निशाना साधा हैं.  

पूर्व मंत्री चंद्राकर ने कहा है कि, नाम में क्या रखा है, जनता जानती है किस पार्टी ने वीआइपी रोड का निर्माण किया हैं. यह ओछी मानसिकता और ओछी राजनीति है. आपके पास बताने के लिए कुछ नहीं है तो आप बने चीजों का नाम बदल रहे हैं. कांग्रेस पार्टी अपने एक परिवार से से आगे नहीं बढ़ सकते है. वह अपने एक परिवार से बाहर निकलेगे तो मानसिक रूप से विकलांग हो जाएंगे. कांग्रेस का मेनिफेस्ट्रो गांधी से शुरू हो के गांधी पर ही ख़त्म होती हैं. 

चंद्राकर जी ने कहा की विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर है कि 4 दिन के लिए मानसून सत्र रखा गया है. इसका मतलब यह है की सरकार के पार दृष्टिकोण नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें जनता से सामना करने के लिए तैयार नहीं हैं. इस सरकार ने कई भी बजट पूरे दिन तक नहीं चला पाई हैं. सरकार के पास नैतिक ताकत नहीं है विधानसभा का सामना करने का. 

अजय चंद्राकर ने कहा है कि प्रशिक्षण शिविर को लेकर जो भी स्टार्टअप शुरू हुई हैं. इसके बारे में वृहद जानकारी देनी चाहिए. दो नंबर के शराब कैसे बेचे जाते है, रेती कैसे चोरी होती है… नशे का उपहार कैसे होता है…. धान की तस्करी कैसे होती है, बांध के पानी बहार कैसे बेचे जाते है. यह जो नए स्टार्टअप प्रदेश में शुरू हुआ है. इस पर कांग्रेस में प्रशिक्षण अवश्य देना चाहिए. भाग्य का सिक्का बार-बार नहीं टूटता हैं. हम जानते है और मानते भी है की15 सालों में हमसे नाराजगी रही हैं.