हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

कुपवाड़ा के काला जंगल में सेना की महाकामयाबी: 4 आतंकी ढेर, घुसपैठ की कोशिश नाकाम


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। कुपवाड़ा के मु्च्छल सेक्टर में पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकवादियों को मार गिराया है। चारों आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे तभी सेना ने इन्हें मार गिराया है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस में आतंकवादी पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) से हमारी सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। मारे गए घुसपैठियों से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। इस घटना के बाद से पूरे उत्तरी कश्मीर पर एलओसी पर चौकसी बढ़ा दी गई है। हथियार और गोला बारूद बरामद
जवानों ने चार एसाल्ट राइफल, 12 मैगजीन, 250 कारतूस व अन्य साजो सामान बरामद किया है।
मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हंई है, लेकिन उनके जैश-ए-मोहम्मद या लश्कर ए तैयबा से संबधित होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल, उनके कुछ और साथियों के वहीं छिपे होने की संभावना के आधार पर तलाशी अभियान जारी रखा गया है।