हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
दुर्ग। रेलवे पुलिस ने अवैध शराब रैकेट का पर्दाफाश किया है। आरोपी से जब्त हुई 33 बोतलों की अंग्रेजी शराब। इस मामले में बताया जा रहा है कि आरोपी अंबिकापुर से शराब को अवैध तरीके से दुर्ग में लाता था।
इस मामले में जीआरपी और आरपीएफ की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई की है। पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी अंबिकापुर से शराब लेकर ट्रेन के जरिए दुर्ग आता था और उसे तय कीमत से अधिक मूल्य पर बेचता था। इस मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने युवक को ट्रेन में ही गिरफ्तार किया है। जब पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध शराब की जब्ती की, तो उसमें 33 बोतलें थीं, जिनमें से 21 बोतलें नंबर 1 के हैं और 12 बोतलें बिना लेवल की थीं। आरोपी का नाम विजय यादव है और वह कैलाश नगर निवासी है। दुर्ग आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई के बाद आरोपी को पकड़ा गया है।
आपको बता दें कि प्रदेश में शराब की अवैध तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। रोजाना लोग अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे हैं। कल भी पुलिस ने तीन अवैध शराब तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना की जानकारी के मुताबिक, राखी थाना क्षेत्र के सेक्टर 28, नवागांव के शासकीय स्कूल के पास एक व्यक्ति शराब लेकर खड़ा हुआ था। मुखबीर की सूचना पर राखी पुलिस ने तुरंत पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया है।