हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
नई दिल्ली | देश भर में विवादों में घिरी फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुंबई पुलिस को फिल्म आदिपुरुष के निर्माता, निर्देशक और लेखक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। इसके साथ ही फिल्म के बैन की मांग भी की गई है।
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुंबई पुलिस को पत्र लिखा है कि फिल्म की स्क्रीनिंग तत्काल बंद करने और भविष्य में ओटीटी प्लेटफार्मों में आदिपुरुष पर बैन लगाने की मांग की गई है। संगठन के पत्र में लिखा है कि निर्देशक ओम राउत, संवाद लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला और फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
पत्र में कहा गया है कि फिल्म में भगवान राम और भगवान हनुमान जी की छवि को बदनाम किया गया है। फिल्म हिंदुओं और सनातन धर्म की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है। प्रभास, कृति सनोन और सैफ अली खान को भारतीय सिनेमा के इतिहास में बनी इस तरह की शर्मनाक फिल्म का हिस्सा नहीं होना चाहिए था।
आपको बता दें कि 22 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आए हुए थे। इस दौरान छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने ट्विटकर प्रदेशासियों की तरफ से उनका स्वागत किया। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री को ट्विटकर फिल्म आदिपुरुष को बैन करने की मांग की थी। सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि ‘केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में सभी श्री राम भक्तों और प्रदेशवासियों की ओर से स्वागत है।
साथ ही विनम्र निवेदन करता हूँ कि आज ही रामायण और प्रभु की छवि बिगाड़ने वाली फिल्म रुआदिपुरुष को बैन करने की घोषणा करें।‘