हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

शहर में होगी पानी की दो दिनों तक किल्लत, इस कारण से रहेगी सप्लाई बंद


भिलाई:- शिवनाथ इंटक वेल से फ़िल्टर प्लांट तक आने वाली रॉ पाइपलाइन में हुए लीकेज की वहज से कल भिलाई में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। लिकेज के संधारण एवं मरम्मत के लिए कल शट डाउन लिया जाएगा। कल से मरम्मत होने तक इंटक वेल और फिल्टर प्लांट बंद रहेगा। जिसके कारण 28 जून की शाम और 29 जून को दोनों वक्त पानी सप्लाई प्रभावित रहेगी।

निगम आयुक्त रोहित व्यास ने बाधित होने वाली पानी की सप्लाई को देखते हुए सभी जोन आयुक्त को आज ही पानी की पर्याप्त और वैकल्पिक व्यवस्था करने निर्देश हैं ताकि लोगों को दिक्क्क्त न हो। जलकार्य विभाग ने तय किया है कि ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों से आपूर्ति की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि 28 जून शट डाउन लिया जाएगा, लेकिन मेंटेनेंस से जुड़े सारे काम 29 जून को ही किए जाएंगे। इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।