हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
रायपुर । छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर मानसून सक्रीय हो गई है. राजधानी में देर रात से ही झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, शहर के अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, मुंगेली, मोहला-मानपुर, कांकेर, गरियाबांद, बलौदाबाजार और बालोद समेत प्रदेश के कई जिलों में कई जगहों पर बारिश हुई है। मानसून में लगा ब्रेक हटने के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। आने वाले दिनों में लगातार बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट होगी।
प्रदेश में आज अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने या फिर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है । प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश का क्षेत्र मुख्य रूप से बिलासपुर संभाग के जिले और उससे लगे रायपुर और दुर्ग संभाग के जिले में रहने की सम्भावना है।