हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

शिक्षक मोर्चा का राजधानी में आज बड़ा प्रदर्शन, हजारों स्कूलों में आज लटकेंगे ताले


रायपुर । प्रदेश के हजारों स्कूलों में आज ताला लटक जायेगा। शिक्षकों का बड़ा आंदोलन आज होने वाला है। वेतन विसंगति सहित 5 सूत्री मांगों को लेकर पांच बड़े शिक्षक संगठन आज एक मंच पर आकर प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश भर से शिक्षक आज राजधानी पहुंचेंगे और रायपुर के तूता धरनास्थल पर प्रदर्शन करेंगे। शिक्षकों की मांग है। पूर्व सेवा की गणना कर सही वेतन निर्धारण करते हुए सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर / क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करें, पुरानी पेंशन प्रदान करे एवं कुल 20 वर्ष की सेवा पर पूर्ण पुरानी पेंशन दिया जावे। शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले 18 जुलाई को रायपुर में एल बी संवर्ग के शिक्षक जंगी प्रदर्शन करेंगे।

सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा, टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष, संजय शर्मा, संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष केदार जैन, शालेय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विरेंद्र दुबे और नवीन शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विकास राजपूत ने संयुक्त रूप से बताया कि संघर्ष मोर्चा के बैनर तले होने वाला प्रदर्शन ऐतिहासक होगा। शिक्षक नेताओं ने साफ कर दिया है कि 30 जुलाई तक उनकी मांगों पर विचार नहीं हुआ, तो वो सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जायेंगे।

शिक्षक एल बी संवर्ग में क्यों है आक्रोश –

संविलियन के बाद प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना नही किया गया।

सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर नही किया गया।

वेतन निर्धारण की विसंगतियों को दूर नही किया गया।