हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

महापौर ढेबर ने कही बड़ी बात: जिन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की सीट, वहां जाकर जनता से करेंगे बात


रायपुर। शहर जिला कांगे्रस की आज बैठक हुई। इस बैठक में चुनावी रणनीति पर जोर दिया गया। बैठक को लेकर महापौर एजाज ढेबर ने आज पीसी ली। उन्होंने कहा-जिन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की सीट हैं वहां जाकर जनता से सीधे बात करेंगे।

साथ ही आज के बैठक में आगामी चुनाव को देखते कई रणनीति बनाई गई है। मेयर ढेबर ने कहा कि पांच वर्षों में सीएम भूपेश बघेल ने जो शहरों में योजनाएं लेकर आई है इसको लेकर घर-घर जाकर बताएंगे। सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी और नगर निगम के द्वारा जनता के बीच में जाएंगे। इस दौरान छोटी छोटी समस्याओं का त्वरित निदान होगा। चारों विधानसभा में कार्यक्रम होगा। दक्षिण विधान सभा से कार्यक्रम की शुरुआत होगी।

उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को लेकर जनता तक जाएंगे। जो भी जनता की समस्या होगी उसे तुरंत समाधान करेंगे। साथ ही 30 तारीख से शहर के वार्डों में पदयात्रा करेंगे। इस दौरान शासन की योजनाओं को लेकर नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों से चर्चा करेंगे।

मेयर एजाज ढेबर ने कहा कि पिछले पंद्रह साल से बीजेपी की सरकार रही लेकिन कभी सड़क चौड़ीकरण की बात नहीं कही गई। बीजेपी जो 15 साल में नही कर पाए वो काम 5 साल में उम्मीद क्यों करते है।

फूल चौक से लेकर तत्यापारा तक चौड़ी करण होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10 करोड़ की राशि दे दी है। महापौर एजाज ढेबर ने चौड़ीकरण करने का दावा किया। वहीं बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाई से भाई को लड़ाने का काम बीजेपी करते है। बीजेपी को अमन चैन पसंद नही इसलिए संप्रदाय में फुट डालने का कार्य करते है।

आने वाले समय में रायपुर की चारों सीट पर कांग्रेस की जीत होगी। बीजेपी पर्षदों का आरोप है कि महापौर पक्षपात करते है। इस पर उन्होंने कहा कि यदि किसी पार्षद को लगता है कि उनके साथ पक्षपात हुआ है तो उनके साथ बैठक करने को तैयार है। बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे , संजीव अग्रवाल , सभापति प्रमोद दुबे, कुमार मेनन, आकाश शर्मा शामिल हुए।