हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

इस जिले में नक्सलियों का शहीदी सप्ताह कल से, बैनर और पोस्टर मिलने के बाद अलर्ट हुई फोर्स


कांकेर। जिले के पीढ़ापाल गांव के पास नक्सलियों ने भारी मात्रा में बैनर लगाए हैं। नक्सलियों ने पर्चे फेंक 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का एलान किया है। पर्चे में नक्सलियों ने ग्रामीण युवक-युवतियों से पीएलजीए में भर्ती होने को कहा है, साथ ही गांव-गांव में शहीदी सप्ताह मनाने का एलान भी किया गया है। नक्सली बैनर-पर्चा मिलने की सूचना पर तत्काल पुलिस पार्टी को मौके पर रवाना भी किया गया है।

गौरतलब है कि नक्सली अपने मारे गए साथियों की याद में हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाते हैं और इस बीच बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में भी रहते हैं। इसे देखते हुए पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों को पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रखा गया है।