हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
Surguja सरगुजा ! प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के विधानसभा क्षेत्र सुपलगा गांव में ग्रामीणों ने कई सालों से सड़क नहीं बनने को लेकर आने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया है. दरअसल मैनपाट विकासखंड के ग्राम सुपलगा में ग्रामीणों को बरसात के दिनों में कीचड़ भरे रास्तों से आना जाना पढ़ रहा है.
Surguja वही सूखे दिनों में उबड़-खाबड़ रास्तों से गुजर कर आना पड़ता है. लेकिन इन आदिवासी ग्रामीणों को कई दशक गुजर गए. वही गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचने के लिए कंवर का सहारा लेकर जाना पड़ता है क्योंकि वाहन घर तक नहीं पहुंच पाते हैं. बावजूद इन ग्रामीणों को समस्याओं से निजात नही मिल सका है.
Surguja वही ग्रामीणों ने इस सड़क की मांग प्रदेश के खाद्य मंत्री व क्षेत्रीय विधायक अमरजीत भगत से दो महीने पूर्व आवेदन देकर मांग की थी कि सड़क का निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाए. लेकिन आश्वासन देने के बावजूद भी अब तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका है. जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव में वोट नहीं डालने की बात कही है. अब देखना होगा कि इन ग्रामीणों की समस्या का निदान कब तक हो पता है।