हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Dengue breaking : डेंगू से निपटने के लिए 100 ब्रीडिंग चेकर्स के माध्यम से BSP द्वारा चलाया जा रहा वृहद सर्वेक्षण एवं जागरूकता अभियान




     Dengue breaking : भिलाई..  डेंगू बीमारी की आशंका में ऐतिहातन एवं इसके रोकथाम के साथ ही जन-मानस में जागरूकता लाने जन स्वास्थ विभाग, नगर सेवाए, भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा जिला मलेरिया विभाग दुर्ग से भुगतान के आधार पर प्राप्त 100 ब्रीडिंग चेकर्स के माध्यम से  वृहद सर्वेक्षण एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।|
        Dengue breaking :  इन प्रयासों के बावजूद भिलाई टाउनशिप में डेंगू के कुछ प्रकरण सामने आने पर इस अभियान को और भी प्रभावी बनाने भिलाई इस्पात संयंत्र ने अपनी ताकत झोकते हुए इस अभियान की कमान पूर्व में डेंगू नियंत्रण में निर्णायक भूमिका निभा चुके महाप्रबंधक (प्रवर्तन)  के.के. यादव को सौप दी है | यादव के दिशा निर्देश में जन स्वास्थ विभाग की टीम श्री रमेश गुप्ता वरिस्ठ प्रबंधक के नेतृत्व में सभी डेंगु के संदिग्ध मरीजो के घरों सहित आसपास 200 मीटर के दायरे में सघन रूप से कीटनाशको का छिडकाव सहित फागिंग कर रहे है | साथ ही  ब्रीडिंग चेकर्स द्वारा प्रत्येक आवास सहित सभी भवनों में जाकर ऐसे स्थल जहां मच्छर पनप सकते है, जैसे पशुओ एवं पक्षियों के लिए रखे पानी के पात्र, कूलर, पुराने टायर, नारियल के खोल, पुराने बर्तन, पानी की टंकिया, तथा अन्य जल-पात्र व जल जमाव के अन्य स्थानों का निरिक्षण कर मच्छरों के लार्वा विनिष्टीकरण के साथ ही निरोधक उपायों हेतु  लोगों को जागरूक करने जानकारीयुक्त पाम्पलेट एवं नि;शुल्क लार्वानाशी (टेमीफोस) का वितरण किया जा रहा है | डेंगु सर्वेक्षण हेतु अभी 96 ब्रीडिंग चेकर्स का दल सर्वेक्षण का कार्य कर रहा है |  आज नगर सेवाये टीम द्वारा सेक्टर-2, 4, 5 तत्स सेक्टर-6 में वृहद स्तर पर सर्वेक्षण के अलावा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, ऑयलिंग व फोगिंग किया गया ।

कुल दस्तक दिए गए घरों की संख्या = 61794
कूलर एवं जल पात्रों का निरिक्षण = 61140
लार्वा मिले घरों की संख्या = 6156
घरों में टेमीफोस का वितरण = 49027


इसके साथ ही मच्छरों के संख्या पर नियंत्रण हेतु नियमित रूप से ऐसे स्थान जहा पानी एकत्र होता है, को नाली बनाकर खाली करने के साथ ही रुके पानी पर आयलिंग का कार्य आरंभ किया गया है, ताकि मच्छर को लार्वा स्टेज में ही समाप्त कर मच्छर की संख्या पर नियंत्रण रखा जा सके | इसके अलावा भिलाई के सभी स्कूलों सहित संयंत्र भी में चरणबद्ध रूप से कीटनाशको का सघन छिडकाव किया जा रहा है | अभियान को और आक्रामक बनाने वृहद फागिंग आपरेशन दिनांक 09/08/2023 से आरंभ किया गया है जो सम्पूर्ण टाउनशिप को कव्हर किये जाने तक जारी रहेगा |
इसके अलावा भिलाई टाउनशिप में स्थित सभी निजी , शासकीय एवं बी.एस.पी. के स्कूलों में डेंगू के प्रति जागरूकता के लिए व्याख्यान एवं स्कूलों का निरिक्षण सतत रूप से किया जा रहा है | इस कड़ी में आज शंकर विद्यालय व बी एस पी स्कूलों में बच्चो व स्टाफ को जन स्वास्थ्य विभाग , नगर सेवाये, भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा व्याख्यान देकर समझाइश दिया गया व बच्चो को लार्वा दिखाकर पहचान करवाया गया बच्चो को अपने पेरेंट्स से घरों के कूलर , टैंक के पानी हर पांचवे दिन बदलने कहा गया हसि , साथ ही यदि घरों के आसपास पानी का जमाब हो तो जला हुआ तेल डालने कहा गया है।कूलर्स में तीन ढक्कन टेमिफोस दावा डालने बोला गया है ।बी एस पी क्योकि मच्छरों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण हमेशा जन सहयोग से ही सफल एवं कारगर हो पाता है, घरों के अंदर पनप रहे मच्छर पर बाहर का कोई भी व्यक्ति कितना भी प्रयत्न कर ले प्रयास तब तक अधूरा है, जब तक की रहवासियों का पूर्ण सहयोग ना मिले |
जन स्वास्थ विभाग भिलाई की प्रबुद्ध जनता से यह अपील करता है कि, मच्छर नियंत्रण हेतु व्यक्तिगत स्तर पर किये जा सकने वाले उपाय जैसे कूलर एवं पानी की टंकियों को प्रति सप्ताह एक बार पूरी तरह खाली करना, खाले पड़े बर्तनों, पुराने टायरों में पानी का जमाव ना होने देना, रुके हुए पानी जिसे खाली करना संभव ना हो उसपर किसी भी प्रकार के तेल की कुछ बुँदे डालने, एवं मच्छर दानी का नियमित उपयोग कर डेंगु एवं मच्छरों से होने वाले बीमारियों के रोकथाम में सहयोग करें व स्वयं भी सुरक्षित रहें व औरों को भी सुरक्षित रखें |यदि घर में किसी को बुखार आया हो तो तत्काल हॉस्पिटल लेकर जाए व घरों में मच्छरदानी व फूल बाहों वाला कपड़ा पहने व शरीर के खुले भागो में नारियल तेल लगाएं ।