हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Fourth pillar of democracy : पत्रकारों ने भी विधानसभा के दावेदारी हेतु सौपा आवेदन


Fourth pillar of democracy : भाटापारा– लोकतंत्र के चौथे स्तंभ व सजक प्रहरी माने जाने वाले पत्रकारिता जगत से विधानसभा सभा भाटापारा से राष्ट्रीय काँग्रेस पार्टी से के दावेदारी हेतु पत्रकार शंकर लाल सोनी व श्याम पुरोहित ने कांग्रेस भवन पहुचकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री प्रशांत गाँधी को आवेदन सौपा जिसके उपस्थित मे वरिष्ठ कांग्रेस जनों मे राजकुमार शर्मा अशोक तिवाडी राजेन्द्र वर्मा विनोद यदु नानु सोनी पत्रकारिता जगत से सत्यनारायण पटेल,आशीष जायसवाल, अमृत साहू, सरिता ध्रुव, जुगल तिवारी, ललित तिवाड़ी, आदि लोगों ने शुभकामनाएँ व हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि पत्रकारिता जगत को देश का चौथा स्तंभ कहा जाता है और राजनीति व पत्रकारिता दोनों समाज सेवा से जुडकर कार्य करते है अगर कांग्रेस संगठन लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारिता क्षेत्र से जुडे हुये कुछ लोगों को विधानसभा चुनाव के दावेदारी का टिकट देता है तो निश्चित लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का सम्मान होगा व पार्टी मे साफ सुधरे छवि वाले लोगों को मौका देने का सराहनीय व साहासिक पहल माना जायेगा । जिससे क्षेत्र मे 2023 के विधानसभा चुनाव हेतु सभी लोगों के सहयोग से पार्टी के जीत सुनिश्चित कर विजय परचम लहराया जा सकेगा।