हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
SIM Card Rules: किसी भी मोबाइल फोन के संचालन के लिए सिम कार्ड एक महत्त्वपूर्ण डिवाइस होती है लेकिन कुछ समय से कई लोगों द्वारा देश में सिम कार्ड के उपयोग को धोखाधड़ी और जालसाजी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। देश में तेजी से साइबर फ्रॉड के मामले बढ़े हैं और कई लोगों के बैंक खाते से लाखों रुपए साफ हो चुके हैं। इसलिए अब सरकार सिम कार्ड को लेकर सख्त हो गई है। केन्द्र सरकार ने अब सिम कार्ड को लेकर नए नियम जारी किए है और यह नियम विक्रेता एवं उपयोगकर्ता दोनों के लिए ही मान्य होंगे।
SIM Card Rules:सिम कार्ड की बल्क बिक्री के चलते वर्तमान में तेजी से साइबर फ्रॉड के मामले सामने आए हैं तथा पिछले कुछ वर्षों से भी साइबर फ्रॉड बढ़ता जा रहा है।ज्यादातर अपराधी सिम कार्ड की बल्क में खरीदी कर लेते हैं तथा वह अलग-अलग नंबर से लोगों के डाटा को निकाल कर उनके मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप, ईमेल और एसएमएस के जरिए कोई ना कोई मैसेज भेजते रहते हैं।अगर कोई व्यक्ति ऐसे लोगों के मैसेज एवं भेजे गए लिंक पर क्लिक कर देता है तो उसके बैंक अकाउंट से 1 मिनट में लाखों रुपए साफ हो जाते हैं।
SIM Card Rules:ऐसे में सरकार ने साइबर फ्रॉड एवं सिम कार्ड के धोखाधड़ी को रोकने के लिए सिम कार्ड के नए नियम जारी किए हैं।सिम कार्ड की बिक्री को लेकर सरकार द्वारा कुछ नए नियम जारी किए गए हैं, जिसके तहत अब डीलर या सिम कार्ड विक्रेता को सिम कार्ड खरीदने वाले ग्राहक की वेरिफिकेशन करने के बाद ही सिम कार्ड की बिक्री की जाएगी।
SIM Card Rules:सिम कार्ड के डीलर को यह ध्यान रखना होगा कि वह किसी भी प्रकार के अपराधिक काम के लिए कोई भी ग्राहक को सिम कार्ड ना दे। सभी पहचान पत्र तथा कानूनी दस्तावेज की वेरिफिकेशन के बाद ही सिम कार्ड की बिक्री की जाए।
SIM Card Rules:हालांकि कुछ वर्षों में केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय द्वारा लगभग 52 लाख सिम कार्ड को ब्लॉक कर दिया गया है क्योंकि यह सिम कार्ड पूरी तरह से फर्जी पाए गए थे तथा इन्हीं सिम कार्ड में से साइबर अपराध के मामले भी जुड़े हुए थे।