हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

G-20 Summit: जी-20 सम्मेलन के दौरान 207 रेलगाड़ियां अस्थाई रूप से रद्द


G-20 Summit: नई दिल्ली।  देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन का असर सड़क यातायात पर ही नहीं रेलवे पर भी पड़ेगा। रेलवे की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, जी-20 शिखर सम्मेलन के चलते रेल यातायात भी प्रभावित रहेगा। सम्मेलन के चलते कुछ रेलगाड़ियों को अस्थाई और आंशिक रूप से रद्द किया गया है, जबकि कुछ रेलगाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन या उनके टर्मिनल में बदलाव किया गया है।

G-20 Summit:रेलवे ने जी-20 सम्मेलन के दौरान कुल 207 रेलगाड़ियों को अस्थाई रूप से रद्द किया है। इसमें ताज एक्सप्रेस, सिरसा एक्सप्रेस, न्यू दिल्ली-जलंधर सिटी एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन शामिल हैं, जबकि पंद्रह ट्रेनों के टर्मिनल में बदलाव किया है।

इसमें संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस, आगरा कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन शामिल हैं। 70 ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव बढ़ाया गया है। छह ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है। इनमें मथुरा-गाजियाबाद ईएमयू, हजरत निजामुद्दीन-गाजियाबाद एक्सप्रेस स्पेशल समेत अन्य ट्रेन शामिल हैं, जबकि 36 ट्रेन निर्धारित रेलवे स्टेशन से पहले ही अपनी यात्रा समाप्त करेंगी।