हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
GE Foundation Bhilai : भिलाई। सामाजिक सेवा संस्थान गोल्डन एंपथी (जीई) फाउंडेशन की ओर से अंचल के नि:शक्त बच्चों की प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से ‘अभिव्यक्ति की उड़ान’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। महात्मा गांधी कला मंदिर सिविक सेंटर में 10 सितंबर की शाम होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही है।
जीई फाउंडेशन के संयोजक प्रदीप पिल्लई के साथ तमाम सहयोगी आयोजन स्थल कला मंदिर में तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। प्रदीप पिल्लई ने बताया कि आयोजन में दुर्ग भिलाई सहित आसपास के अंचल के 11 विशेष स्कूलों के बच्चे हिस्सा लेंगे।
जिसमें बच्चे अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। उन्होंने बताया कि आयोजन को लेकर सभी स्कूलों से संपर्क कर लिया गया है और बच्चे कला मंदिर के मंच पर प्रस्तुत होने अपनी तैयारी कर रहे हैं। लगातार चौथे वर्ष होने वाले इस आयोजन में भिलाई स्टील प्लांट, जिला व पुलिस प्रशासन और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के आला अफसरों सहित शहर के कई गणमान्य विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे।