हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Havoc of Elephants : मरवाही में पांच हाथियों के कहर से ग्रामीणों में दहशत


Havoc of Elephants : मरवाही। मरवाही में पांच हाथियों का दल एक बार फिर सड़क पर आ गया और लोग हाथियों को देखने के लिये जान जोखिम में डालते रहे। हाथियों का यह दल सिवनी से मरवाही जाने वाले मेन रोड में आ गया और काफी समय तक वहां मौजूद रहा।

हाथियों के इस दल ने पिछले चौबीस घंटों में सिवनी, चिचगोहना और पंडरी इलाके में करीब एक दर्जन किसानों के खेतों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है तो वही चार मकानों को भी क्षतिग्रस्त किया हैं।

Havoc of Elephants : बतलाया जा रहा है कि इस दल में त्रिदेव नाम का वह हाथी भी है जोकि पहले भी काफी नुकसान पहुंचाया है और यह इस दल का नेतृत्व कर रहा है। वहीं हाथियों को देखने और खदेड़ने और फोटो खींचने के लिये लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं जिससे किसी भी वक्त अप्रिय घटना होने की संभावना बन गयी है……